मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना “एकल नागरिक डेटाबेस” के सफलतापूर्वक क्रियाँवन के लिए आपके बिजली कनेक्शन को शासन द्वारा प्रदान की गई समग्र आईडी से जोड़ने के लिए कंपनी द्वारा ई-केवाईसी अभियान शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी के अधिकृत मीटर रीडर आपके घर आएंगे और समग्र आईडी पूछेंगे, उसके बाद ओटीपी सत्यापन करेंगे और कनेक्टेड लोड सहित परिसर का विवरण एकत्र करेंगे। अन्यथा की दशा में आप उपभोक्ता केन्द्रित मोबाइल एप “उपाय” के माध्यम से भी ई-केवाईसी प्रक्रिया कर सकते है | अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपने बिजली कनेक्शन को समग्र आईडी से जोड़ें, एवं शासन एवं बिजली कंपनी द्वारा दी जा रही रियायतों एवं सुविधाओं का लाभ लें।